एक हसीं गुस्ताखी हो गई जो तुमसे प्यार कर बैठा,
गुनाह तो तब हुआ जब इकरार कर बैठा,
रंज है तो इतना कि सज़ा-ए-मौत दी होती,
नज़र-बंद करके यूं जीना ना मुहाल किया होता,
ना तुम्हे कोई मलाल रहता
और ना इस ना-चीज़ का नामोनिशां रहता ||
गुनाह तो तब हुआ जब इकरार कर बैठा,
रंज है तो इतना कि सज़ा-ए-मौत दी होती,
नज़र-बंद करके यूं जीना ना मुहाल किया होता,
ना तुम्हे कोई मलाल रहता
और ना इस ना-चीज़ का नामोनिशां रहता ||
No comments:
Post a Comment