Sunday, 27 November 2011

A Journey

When I got my first vehicle,
Though it was just a cycle,
Starting spending days with it
And nights, dreaming about it,
I was excited like anything,
Adored it like special something.

Got surprised grades that month,
Same happened to Gogo and Sant,
We started learning and crashing together,
After some days, we were racing with each other,
People started complaining when speed started thrilling,
Distances got shrinked in a while, we started dreaming to cross the Nile.

Years later, got a new bike,
The history got repeated,
Again grades made everyone surprised,
But with many more surprises too,
Finally, we went on a long ride,
Memories are still fresh in mind.

Then graduated to car and now to Sedan,
Long drives and long trips at the dawn,
Full of fun with lovely friends,
All are planning to set new trends,
Time is not the hurdle now,
It’s the mood which brings the WoW.

Thursday, 24 November 2011

बचपन

एक मोहल्ला था अपना,
जहाँ था बीता बचपन अपना,
मिलता था बस अपनापन,
कटता था सुखद जीवन,
इंट-मिटटी से घर थे बने,
छतों की तरह दिल थे जुड़े,


इंटों की सड़क पे साइकिल चलाना,
सीखते-सीखते गिर पड़ना,
मिटटी से जख्मों को ढकना,
अमरुद के पेड़ से कच्चे अमरुद खाना,
अनार चुराना, दोपहरी में बेर खाना,
कंचे खेलना, फिर उन्हें छुपाना,

पडोसी के शीशे तोडना,
आंटी का शिकायत लेके घर आना,
मम्मी का सबकी क्लास लगाना,
सारा-सारा दिन घर ना आना,
छोटे-छोटे बहाने बनाना,
पढने बैठते ही नींद आ जाना,

छुट्टियों का बेसब्री से इंतज़ार करना,
छुट्टियों के काम को स्कूल में ही ख़त्म करना,
कहीं जाने से पहले सबको बताना,
नये कपडे-खिलौने सबको दिखाना,
छोटी-छोटी खुशियों को समेटना,
ऐसा था हमारा बचपन,

कहाँ गया वो सुनहरा बचपन,
कहते हैं हम बड़े हो गये हैं,
लगता है जैसे सिमट गये हैं,
बड़ी खुशियाँ भी छोटी लगती हैं,
हर बात में कोई गोटी लगती है,
जिंदगी में सहजता नदारद है,

जिसके पीछे दौड़ रहे हैं,
क्या वही जीने का मकसद है||

इक सुबह

दफ्तर को जाते पये थे हम,
सीटी बजाते पये थे हम,
इक कुत्ती पयी निगाह में,

जो सुत्ती पयी सी राह में,
हमने भी मन खिला लिया,
उस कुत्ती को ठुद्दा मारिया,
कुत्ती के टिड विच बल पयी,
ओ पीछे-पीछे चल पयी,
हमने भी लत्त घूमा दी,
कुत्ती दी बुथी सुजा दी,
कुत्ती ने दंदी वड्ड ली,
पीनी दी पीनी कड्ड ली,
मैं अग्गे-अग्गे पज पया,
इक कुड़ी दे विच बज पया,
फेर ना पूछो यारों,
ओ कुत्ती तां पीछा छड गयी,
ओ कुड़ी पीछे पड़ गयी|

Tuesday, 22 November 2011

दिनचर्या

सर्दी की सुबह है,
कोहरा छंटने लगा है,
धूप खिलने लगी है,
हवा में ठंडक है,
फूलों में रंगत है,
चाय की गरम प्याली है,
किताबें बिखरी पड़ी हैं,
हम बहाने से छत पर पहुंचे,
वो कभी बाल सुखाने,
तो कभी कपड़े सुखाने,
इक झलक दिखाया करती है,
हम कागज़ के पन्नों पे,
पता नहीं क्या-क्या लिखते हैं,
हाल-ए-दिल को शब्दों में संजोते हैं,
जब शब्द कम पड़ जाते हैं तो,
किताबों के पन्ने पलटते हैं,
कुछ समझने का प्रयत्न करते हैं,
समय बढ़ता रहता है,
दिन ढलता रहता है,
और फिर इंतज़ार होता है,
कल की सुबह का|

Waiting...

Sometimes, I do feel very low...

Want to talk to someone...
Want to cry for sometime...
Doesn't know the reason behind...
Doesn't know the right one...


Hope to get a lonely corner...
Hope to get warmth from you...
Find crowd everywhere...
Find you also busy...

Waiting for right time to come...
Still waiting, waiting, waiting...

Wednesday, 2 November 2011

पंचतत्व

पंचतत्व से बना सब पंचतत्व में लीन होने को,
कहीं कुछ ज्यादा तो कुछ मिला कम,
और हो गया एक नए मानव का जन्म|

रंग भी होते तीन हैं - लाल, हरा, नीला,
मिल के बन जाते अनेक हैं,
लाल बढ़ा तो रगों का खून बन गया,
हरा प्रकृति ने अपने लिए रख लिया,
नीला आसमान को भाया,
बाकी सबको मिलाकर हर पल नया दृश्य बन आया|

यूँ ही बना मानव भी,
कहीं अग्नि ने तो कहीं शीतलता ने अपना प्रभाव दिखाया,
वायु वेग सा बढ़ता हुआ आगे,
आकाश तक पहुँचने की चाह लिए,
मिल गया उसी मिट्टी में, जहाँ से उठा तो वो,
पंचतत्व से बना पंचतत्व में ही लीन हो गया||

पंचतत्व

पंचतत्व से बना सब पंचतत्व में लीन होने को,
कहीं कुछ ज्यादा तो कुछ मिला कम,
और हो गया एक नए मानव का जन्म|
रंग भी होते तीन हैं - लाल, हरा, नीला,
मिल के बन जाते अनेक हैं,
लाल बढ़ा तो रगों का खून बन गया,
हरा प्रकृति ने अपने लिए रख लिया,
नीला आसमान को भाया,
बाकी सबको मिलाकर हर पल नया दृश्य बन आया|
यूँ ही बना मानव भी,
कहीं अग्नि ने तो कहीं शीतलता ने अपना प्रभाव दिखाया,
वायु वेग सा बढ़ता हुआ आगे,
आकाश तक पहुँचने की चाह लिए,
मिल गया उसी मिट्टी में, जहाँ से उठा तो वो,
पंचतत्व से बना पंचतत्व में ही लीन हो गया||

Tuesday, 1 November 2011

जीवन-सत्य

कैसा जीवन है ये,
कल आया था तू इस संसार में,
कल चले भी जाएगा,
ना कुछ लाया था,
ना कुछ लेके जाएगा|
जो है यहाँ, वही तेरा है,
जो पाना है, यहीं पायेगा,
जो खोएगा, यहीं मिट जाएगा|
क्यों करता है द्वेष किसी से,
काहे पाले ईर्ष्या मन में,
जब सब कुछ रह जाना इस जग में||

प्यार से बोलोगे तो प्यार मिलेगा,
द्वेष रखोगे तो द्वेष बढेगा,
तेरे मन के हर विचार का आईना,
तेरी छवि तुझे दिखाएगा|
जो बनाया खून-पसीने से,
इसी मिट्टी में लीन हो जाएगा|
जिसका जितना रिश्ता तुझ से,
उतना ही तू उसे याद आएगा,
थोड़े समय के बाद
तेरा चेहरा भी धूमिल हो जाएगा|
क्यों करता है द्वेष किसी से,
काहे पाले ईर्ष्या मन में,
जब सब कुछ रह जाना इस जग में||

जीना है तो आज में जी ले, 
क्योंकि कल तो मिट्टी हो जाएगा,
ना जी सका अगर आज में तू,
ये आज ना फिर लौट के आएगा|
ढाई अक्षर प्रेम के बोल सबसे,
और तेरा जीवन तर जाएगा,
ना दुखा दिल किसी का अनजाने में भी,
वो तुझे हर पल तड्पाएगा|
क्यों करता है द्वेष किसी से,
काहे पाले ईर्ष्या मन में,
जब सब कुछ रह जाना इस जग में||